प्रकाशनार्थ 🙏

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मना बाल युवा महोत्सव

बाल युवा महोत्सव के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती

आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्थानीय पड़ाव पोखर रोड स्थित आर्य कुमार सभा के प्रांगण में अरुणादित्य ट्रस्ट एवं आर्य कुमार विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में बाल युवा महोत्सव का आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती के सुअवसर पर किया गया I कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. महेश चंद्र प्रसाद (प्रधान, आर्य समाज- घिरनी पोखर), एवं अरुणादित्य ट्रस्ट के संयुक्त सचिव हंस कुमार ने संयुक्त रूप से किया I डॉ. महेश ने कहा स्वामी विवेकानंद एक महान आध्यात्मिक गुरु थे, जिसके माध्यम से उन्होंने अल्पायु में ही अपने ज्ञान से पूरे देश को गौरवान्वित किया I इस अवसर पर स्वामी जी के ऊपर भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया I एकाग्रता को बढ़ाने वाले खेल में गुलेल, रस्सी कूद एवं लक्ष्य-भेद खेल का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का संचालन मुजफ्फरपुर जिला योग संघ के सचिव कुमार आदित्य एवं विद्यालय की शिक्षिका नीतू कुमारी, निकिता कुमारी एवं छोटू कुमार ने किया I पुरस्कार वितरण डॉ. महेश प्रसाद (प्रधान, आर्य समाज- घिरनी पोखर), ट्रस्ट के संयुक्त सचिव हंस कुमार, आर्य कुमार सभा के प्रधान अमित कुमार, मंत्री डॉ. शंभू कुमार, आर्य समाज- आमगोला के मंत्री डॉ. अजीत कुमार गौड़, आर्य समाजी दिनेश कुमार, हवन कर्ता आचार्य अरुण कुमार ने किया I धन्यवाद ज्ञापन आर्य कुमार विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने किया और बच्चों को स्वामी जी के जीवन मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी I

भाषण प्रतियोगिता में-
प्रथम- राज कुमार 
द्वितीय- विकास कुमार 
तृतीय- अभय कुमार

गुलेल में -
प्रथम- अमन कुमार अनुराग 
द्वितीय- अंकित कुमार 
तृतीय- अविनाश कुमार

चित्रकला में-
प्रथम- शिप्रा कुमारी 
द्वितीय- गौरी कुमारी 
तृतीय- अक्षय प्रताप राजन, एवं 
साक्षी कुमारी

लक्ष्य भेद (सीनियर)- 
प्रथम- अमन कुमार अनुराग 
द्वितीय- प्रियंका कुमारी 
तृतीय- साक्षी कुमारी

लक्ष्य भेद (जूनियर)- 
प्रथम- अंकित कुमार 
द्वितीय- अविनाश कुमार 
तृतीय- यूगेश कुमार

पोटली फेंक- 
प्रथम- अनिकेत कुमार 
द्वितीय- सागर कुमार 
तृतीय- युवराज

रस्सी कूद-
प्रथम- खुशबु कुमारी 
द्वितीय- संजना कुमारी 
तृतीय- सुरभी कुमारी

मौके पर मोहल्ले के गणमान्य लोग, अभिभावकगण एवं दर्शक उपस्थित रहे I समस्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक कुमार आदित्य ने दी I